तोरपा के पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

तोरपा प्रखंड के दुर्गा पूजा के पंडालों में माता रानी के दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

By SATISH SHARMA | September 30, 2025 5:52 PM

तोरपा. तोरपा प्रखंड के दुर्गा पूजा के पंडालों में माता रानी के दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. मंगलवार को सार्वजानिक दुर्गा पूजा समिति व देवी मंडप दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिये पहुंचे. शाम में आरती व प्रसाद वितरण किया गया. शहर से गांव तक हर ओर माता रानी के भजन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. प्रखंड के नकटी देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह से ही यहां पर पूजा करनेवालों की भीड़ लगी रही. जरियागढ़ में राजपारिवार के लोगों ने मां चिंतामणि की पूजा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है