दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में लगी आग, जिंदा जला चालक
चुरगी गांव के पास बुधवार को दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की जिंदा जल कर मौत हो गयी.
तोरपा. खूंटी-सिमडेगा पथ में तोरपा क्षेत्र के अंतर्गत चुरगी गांव के पास बुधवार को दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की जिंदा जल कर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लौह अयस्क लदा एक ट्रक चुरगी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद ट्रक में आग लग गयी. जिसमें फंसने से ट्रक चालक अंदर ही जिंदा जल गया. ट्रक ओडिसा के बड़बिल से राजस्थान जा रहा था. मृतक चालक की पहचान होसेपुर राजस्थान निवासी हासम खान के रूप में की गयी है. दुर्घटना में ट्रक के खलासी मो इमरान को मामूली चोट आयी है. उसका इलाज तोरपा के रेफरल अस्पताल में किया गया. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद तोरपा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम, एसआइ अमरेंद्र कुमार मंडल तत्काल मौके पर पहुंचे. वहीं घटना के दो घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जब तक ट्रक पूरी तरह से जल कर राख हो गया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे.
ओडिसा के बड़बिल से राजस्थान जा रहा था लौह अयस्क लदा ट्रक
दुर्घटना में ट्रक के खलासी मो इमरान को मामूली चोट आयी हैB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
