कांग्रेस ने भाजपा कार्यालय का किया घेराव
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला कार्यालय के समक्ष नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.
खूंटी. जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय का घेराव किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्र की अगुवाई में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला कार्यालय के समक्ष नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से इस्तीफा की मांग की. इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने कहा कि सभी जिलों में भाजपा कार्यालय का घेराव किया जा रहा है. जब से भाजपा की सरकार आयी है, तब से द्वेषपूर्ण नीति अपना रही है. ईडी और सीबीआइ का दुरुपयोग कर रही है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी के दफ्तर में बैठाये रखती है. कोर्ट ने उन पर बने मामलों से साफ इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से डिसीजन दिया है प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. देश की जनता देख चुकी है कि सरकार किस प्रकार द्वेषपूर्ण नीति अपना रही है. सरकार संवैधानिक व्यवस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. विपक्ष को समाप्त करने का प्रयास कर रही है. लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है. केंद्र सरकार तानाशाही अपना रही है. आगे हम लोगों के बीच जाकर केंद्र सरकार के द्वेषपूर्ण नीति से अवगत करायेंगे. किसी प्रकार की कोई घोटाला नहीं है. केंद्र सरकार हमारी पार्टी को बदनाम कर रही है. इसे लेकर उन्हें माफी मांगनी चाहिये. उन्होंने बताया कि बुधवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय का घेराव किया गया था. मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव पीटर मुंडू, रामकृष्ण चौधरी, कांग्रेस महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता गोप, विल्सन तोपनो, जेम्स तोपनो, मरियम आईंद, अल्बर्ट तिग्गा, विक्रम नाग, रविकांत मिश्र, अनमोल होरो, गोपाल भगत, ऋतुराज झा, कुणाल कमल कच्छप, मीनाक्षी तोपनो, अजय कुमार, अजय गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से इस्तीफा की मांग कीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
