कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचायें : सांसद

अखिल भारतीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस जिलेभर में मनाया गया.

By CHANDAN KUMAR | December 28, 2025 6:18 PM

खूंटी. अखिल भारतीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस जिलेभर में मनाया गया. इस अवसर पर जिले की सभी पंचायत, प्रखंड और जिला मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिला मुख्यालय में सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने पार्टी का झंडा फहराया. इस अवसर पर सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि कांग्रेस अपनी 140वीं स्थापना दिवस समारोह सम्पूर्ण भारत वर्ष में मना रही हैं. उन्होंने कांग्रेस के इतिहास और उपलब्धियों को बताया. कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया. जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि देश को आजादी से कांग्रेस ने हमेशा देशहित में कार्य किया है. कांग्रेस ही एक ऐसा पार्टी है जो गरीब, मजदूर, किसान का सम्मान करती और उनके उन्नति के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है. कांग्रेस पार्टी के बलिदानों को देश कभी भुला नहीं सकता. अनेकों कांग्रेसी शहीदों के कारण देश अंग्रेजी हुकूमत से 1947 में आजादी प्राप्त किया. कार्यक्रम के बाद पदाधिकारियों के बीच गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव पीटर मुंडू, नईमुद्दीन खान, रामकृष्ण चौधरी, ओम प्रकाश मिश्र, विलसन तोपनो, रविकांत मिश्र, गुलाम गौस, सुनीता गोप, गोपाल भगत, धर्मदास कंडीर, देवेंद्र महतो, बंदू गंझू, विक्रम नाग, ऋतुरात झा, सहिंद्र महतो, मीनाक्षी तोपनो, कुणाल कमल कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे.

कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवसB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है