सोमा मुंडा से मिले जनसंगठन की शीर्ष कमेटी के नेता

सोमा मुंडा से मिले जनसंगठन की शीर्ष कमेटी के नेता

By SATISH SHARMA | December 17, 2025 6:34 PM

तोरपा. कोईल कारो जनसंगठन के शीर्ष कमेटी के प्रतिनिधि मंगलवार को लोहाजिमी गांव जाकर जनसंगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष सोमा मुंडा से मिल उनका कुशलक्षेम पूछा तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. सोमा मुंडा फिलहाल चलने-फिरने में असमर्थ हैं. इस अवसर पर दो फरवरी को तपकारा गोलीकांड के सिलसिले में आयोजित कार्यक्रम के संबंध में विचार विमर्श भी किया. क्षेत्रीय अध्यक्ष सोमा मुंडा ने कहा कि दो फरवरी 2001 को डूब क्षेत्र के निहत्थे ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा बेतहाशा गोली चालन की घटना को कभी नहीं भूलनी चाहिए. सोची समझी साजिश के तहत उक्त घटना को अंजाम दिया गया था, ताकि डूब क्षेत्र के मनोबल को तोड़ा जा सके. उन्होंने जोर देकर कहा कि पूर्व के नेतृत्वकर्ता तथा पूर्वजों ने अपने जमीन – जंगल और सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा के लिए कभी समझौता नहीं किया, वैसा ही जज्बा बनाए रखने हेतु शहादत दिवस को गंभीरता से लेना चाहिए. प्रतिनिधि मंडल में जोन जुरसेन गुड़िया, जीवन हेमरोम, मसीहदास गुड़िया, रेजन गुड़िया, अमृत गुड़िया, झिरगा कन्डुलना, भजु कन्डुलना एवं सलाहकार अलेस्टेयर बोदरा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है