जिले में शीतलहर की आशंका, बरतें सावधानी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार खूंटी जिले में आगामी दिनों में शीतलहर चलने की आशंका व्यक्त की गयी है
प्रतिनिधि, खूंटी.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार खूंटी जिले में आगामी दिनों में शीतलहर चलने की आशंका व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने खूंटी जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें तापमान की गिरावट के साथ-साथ ठंड का प्रभाव बढ़ने की संभावना है. पूर्वानुमान के अनुसार जिले में न्यूनतम तापमान सात से दस डिग्री सेल्सियस जाने की संभावना है. 18 नवंबर तक तापमान में और गिरावट हो सकती है. मौसम के बदलाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने नागरिकों को सावधानी बरतने की अपील की है.क्या बरतें सावधानी :
सुबह और रात्रि के समय बाहर निकलते समय गर्म कपड़े, टोपी, मोजे, दस्ताने आदि पहनें. बच्चों, बुजुर्गों तथा बीमार व्यक्तियों को विशेष रूप से ठंड से बचाकर रखें. अलाव का प्रयोग सुरक्षित तरीके से करें तथा बंद कमरों में धुआं इकट्ठा नहीं होने दें. आवश्यक होने पर ही सुबह-शाम यात्रा करें. वाहनों को सावधानीपूर्वक चलायें. कोहरा बढ़ने की स्थिति में गति नियंत्रित रखें. मौसम विभाग के अपडेट पर नजर रखें और सावधानी बरतें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
