क्रिसमस समारोह में विद्यार्थियों ने पेश किये सांस्कृतिक कार्यक्रम
शनिवार को क्रिसमस समारोह सह नये विद्यार्थियों का स्वागत पर फ्रेशर डे का आयोजन किया गया.
खूंटी. खूंटी के जमुवादाग स्थित निर्मला देवी ग्रुप ऑफ एजुकेशन में शनिवार को क्रिसमस समारोह सह नये विद्यार्थियों का स्वागत पर फ्रेशर डे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद किशोर उरांव और पीएचसी प्रभारी पूनम मंडल उपस्थित थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ आनंद उरांव ने विद्यार्थियों को अनुशासन, नैतिक मूल्यों और मानव सेवा की भावना अपनाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा देने का सशक्त साधन है. संस्थान के निदेशक डॉ शैलेश ने कहा कि क्रिसमस गैदरिंग हमें भाईचारा और प्रेम का संदेश देता है. आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा इससे मिलती है. बच्चे संस्थान से डिग्री हासिल कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाते हैं और अपने मां-बाप का नाम रोशन करते हैं. कार्यक्रम में संस्थान की छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसमें उन्होंने नृत्य, गीत और नाटक प्रस्तुत किया. इस अवसर पर संस्थान के नये विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. समारोह में सभी ने एक-दूसरे के साथ प्रेम, शांति और सौहार्द के साथ रहने का संकल्प लिया. मौके पर संस्थान के शिक्षक-शिक्षिका और विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
