क्रिसमस मिलन समारोह में जुटे मसीही

कर्रा के रोमन कैथोलिक चर्च में क्रिसमस मिलन समारोह और क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | December 21, 2025 6:07 PM

कर्रा.

कर्रा के रोमन कैथोलिक चर्च में क्रिसमस मिलन समारोह और क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया. समारोह में मुक्तिदाता यीशु मसीह के आगमन का संदेश लेकर रोड शो निकाला गया. रोड शो कर्रा कैथोलिक चर्च से प्रारंभ होकर मिशन चौक, कर्रा चौक, मस्जिद चौक, डाकबंगला रोड होते हुए पुनः चर्च परिसर में आकर संपन्न हुआ. इसके पश्चात चर्च परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिकन इग्नेश नाग ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, शांति, सेवा और भाईचारे का संदेश देनेवाला पर्व है, जिसे सभी को अपने जीवन में अपनाना चाहिए. इस अवसर पर फादर जोवाकिम बारला, फादर संदीप कंडुलना, फादर अमृत, क्रिस्टोफर होरो, जेवियर होरो, अनुज होरो, विजय होरो, सुनील तिड़ू, मरियम होरो, नीलम होरो, समीर होरो, अजय होरो, फूलजेम्स खलखो, प्रवीन कुजूर सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है