बाल दिवस पर विद्यालयों में कार्यक्रम

बाल दिवस पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये गये.

By SATISH SHARMA | November 14, 2025 6:17 PM

प्रतिनिधि, तोरपा.

बाल दिवस पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये गये. विद्या विहार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं. इस अवसर पर झारखंड राज्य का स्थापना दिवस भी मनाया गया. प्रधानाध्यापिका नूरजहां तोपनो ने झारखंड के इतिहास व संस्कृति पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर कविता जायसवाल, सेबेस्टीयन धान, बेरोनिका आईंद, अनीता कंडुलना आदि उपस्थित थे.

सन ग्लोबल स्कूल :

सन ग्लोबल स्कूल तपकारा में बाल दिवस पर बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये. बच्चों ने बाल दिवस के विषय पर ग्रीटिंग कार्ड बनाया. आर्ट्स एंड क्राफ्ट के माध्यम से बच्चों ने बाल दिवस का संदेश प्रस्तुत किया. इस अवसर पर निदेशक प्रदीप गुप्ता, प्राचार्य अनीता गुप्ता सहित शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.

बीकेबी मेमोरियल स्कूल :

बाल दिवस के अवसर पर बीकेबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल तोरपा में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत नारायण बड़ाइक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला. बच्चों ने खेलकूद का आयोजन किया. संचालन सहायक शिक्षिका सावित्री कुमारी ने किया. मौके पर रिंकी कुमारी, रेशमा कोनगाड़ी, रजनी तोपनो, दीपमाला कुमारी,प्रभंजन नाग, नंदलाल भगत आदि सहित बाल संसद के पदधारी उपस्थित थे.

संत कालासंसियन स्कूल:

कालासंसियन इंग्लिश मीडियम स्कूल डेरांग में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया. सबसे पहले प्रार्थना की गयी. जिसमें मुख्य अनुष्ठाता फादर अगापित डुंगडुंग, फादर अंतोनी रेड्डी तथा स्कूल की प्रधानाध्यापिका सिस्टर रीता केरकेट्टा, सभी शिक्षक-शिक्षिका व नन्हे-मुन्हे बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. इस अवसर शिक्षकों ने सोशल मीडिया के उपयोग के दौरान बरती जानेवाली सावधानियों की जानकारी दी.

एनडी ग्रोवर डीएवी :

महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल तोरपा में बाल दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में चमच रेस, मेंढक रेस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ज्ञान हंस ओझा, उषा हंस ओझा, आनंद कुमार नन्द, दीपक केशरी, सुसारी होरो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है