श्रद्धा व आस्था के साथ मना छठ महापर्व
उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने साथ ही प्रखंड में लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धा व भक्ति के साथ संपन्न हो गया.
प्रतिनिधि, तोरपा.
उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने साथ ही प्रखंड में लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धा व भक्ति के साथ संपन्न हो गया. तोरपा के लोगों ने छाता स्थित छठ घाट पर भगवान सूर्य को शाम व सुबह में अर्घ अर्पित किया. इसके बाद व्रतियों व श्रद्धालुओं ने छठ घाट पर स्थापित भागवान सूर्य की प्रतिमा की पूजा की. हवन के पश्चात सामूहिक आरती की गयी. प्राण प्रतिष्ठा तथा पूजन कार्य पंडित अनिल मिश्र ने संपन्न करायी. उन्होंने घाट पर रवि षष्ठी की कथा सुनायी. पूजा के बाद व्रतियों ने श्रद्धालुओं को तिलक लगाया तथा प्रसाद का वितरण किया.फ्रेंड्स क्लब ने की व्यवस्था :
छठ महापर्व के दौरान फ्रेंड्स क्लब ने छठ घाट जाने की रास्ते की साफ-सफाई की. घाट पर प्रकाश की व्यवस्था की तथा प्रसाद वितरण किया. सफाई अभियान हिल चौक से शुरू होकर छठ घाट तक चलाया गया. सफाई अभियान में फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों के साथ जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों हिस्सा लिया. इसके अलावा प्रखंड के कारो नदी, तपकारा में बरदा नदी, मरचा, डोड़मा आदि जगहों पर भी व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ दिया.गंगा आरती रहा आकर्षण का केंद्र :
तोरपा में छठ के दौरान गंगा आरती आकर्षण का केंद्र रहा. स्थानीय छाता नदी छठ घाट पर सुबह व शाम गंगा आरती की गयी. बनारस से आये पंडितों की टीम ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा आरती की. गंगा आरती का दृश्य छठ नदी घाट पर अद्भुत छटा बिखेर रही थी. दीपों की कतार, मंत्रोच्चार और शंख घंटों की ध्वनि से पूरा माहौल आध्यात्मिक और दिव्य बन गया. श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर आरती में भाग लिया और सूर्यदेव से अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
