केंद्रीय टीम ने कर्रा के स्कूलों का निरीक्षण किया

कर्रा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधमा और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हाकाजांग का निरीक्षण किया.

By CHANDAN KUMAR | December 20, 2025 6:56 PM

कर्रा. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ( एनसीइआरटी) दिल्ली की टीम के अन्वेषक भावना मल्होत्रा और संदीप कुमार ने शनिवार को कर्रा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधमा और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हाकाजांग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने नयी शिक्षा नीति 2020 के अनुसार जांच की. जिसमें शिक्षकों के पढ़ाने की शैक्षणिक तैयारी तथा विद्यालय में और आवश्यक सुधार के लिए अभिभावकों से संवाद किया. कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों के साथ निर्धारित लक्ष्य की जांच की. छात्रों की समझ के साथ पढ़ाई की जांच की. टीम के सदस्यों ने छात्रों की उपलब्धि स्तर को देख काफी प्रभावित हुए. मौके पर एफएलएन के प्रखंड स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक राजकीय मध्य विद्यालय कर्रा के सहायक शिक्षक जितेंद्र पाठक और राजकीय प्राथमिक विद्यालय तस्की के मास्टर प्रशिक्षक अफिंद्र महतो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है