संत अंद्रियास दिवस सह चर्च स्थापना दिवस मना
तपकरा के सीएनआइ चर्च में रविवार को संत अंद्रियास दिवस सह चर्च का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.
तोरपा. तपकरा के सीएनआइ चर्च में रविवार को संत अंद्रियास दिवस सह चर्च का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मसीही विश्वासियों ने पेरिस पुरोहित एमएम हांसदा की अगुवाई में चर्च परिसर में स्थापित स्मारक पत्थर को पवित्र किया. इसके बाद अराधना अनुष्ठान किया गया. इस दौरान पेरिश पुरोहित एमएम हांसदा ने कहा कि संत अन्द्रियास धर्म प्रचारक और मसीह के सुसमाचार के लिए ग्रीस के पेट्रास शहर में शहादत हो गए. उन्हें एक्स आकार के क्रॉस पर लटकाया गया था. संत अंद्रियास के समान एक अच्छे मसीही सिपाही अपना जीवन व्यतीत करें. उनके पद चिह्नों पर चलें. पेरिस सचिव सीरीन गुड़िया ने तपकारा पेरिस के इतिहास की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तपकारा पेरिस को बनाने में हमारे पूर्वजों ने कड़ी मेहनत की थी. हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम इस पेरिस को संभाल कर रखें. इस अवसर पर कोयर गीत, खेलकूद सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम में तोरपा पश्चिमी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, तोरपा प्रमुख रोहित सुरीन, दियांकेल मुखिया शिशिर तोपनो, तपकरा मुखिया रोशनी गड़िया, पादरी सरोज भुईयां, हेरन गुड़िया, प्रसाद गुड़िया, फादर जेम्स गुड़िया सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
