कैंसर पीड़ित मार्टिन ने मदद की लगायी गुहार

प्रखंड अंतर्गत तोकेन साकेटोली निवासी मार्टिन कोनगाड़ी (30) पिछले आठ महीने से कैंसर से जूझ रहे हैं.

By CHANDAN KUMAR | December 2, 2025 5:49 PM

रनिया.

प्रखंड अंतर्गत तोकेन साकेटोली निवासी मार्टिन कोनगाड़ी (30) पिछले आठ महीने से कैंसर से जूझ रहे हैं. मार्टिन के भाई जोवाकिम कोनगाड़ी ने बताया कि मार्टिन का रांची के कांके स्थित अस्पताल में एक महीने तक उपचार चला. इसके बाद बीमारी से राहत नहीं मिली. अब उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं है. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परिजन मार्टिन का इलाज नहीं करा पा रहे हैं. जिसके कारण बीमारी बढ़ती जा रही है. परिजनों ने बताया कि मार्टिन के बायें गाल में कैंसर हुआ है. जिसका जख्म बढ़ता जा रहा है. परिजनों ने उनके इलाज के लिए लोगों से मदद करने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है