अनक्लेम्ड डिपॉजिट को लेकर शिविर

नगर पंचायत कार्यालय सभागार में अनक्लेम्ड डिपॉजिट को लेकर जागरूकता और निस्तारण को लेकर जिलास्तरीय शिविर

By CHANDAN KUMAR | November 28, 2025 6:36 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

वित्तीय सेवा विभाग भारत सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय सभागार में अनक्लेम्ड डिपॉजिट को लेकर जागरूकता और निस्तारण को लेकर जिलास्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में भारतीय रिजर्व बैंक के उप महाप्रबंधक विनोद बिहारी मिश्र और विमला भगत, उप सहायक प्रबंधक अरविंद एक्का तथा आंचलिक प्रबंधक रांची अंचल बैंक ऑफ इंडिया संजीव कुमार सिंह ने विधिवत कार्यक्रम का उदघाटन किया. कार्यक्रम में सभी बैंकों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने बैंक शाखा में पड़े निष्क्रिय और अनुपयोगी खाता, सावधि जमा, पीपीएफ सहित अन्य का जानकारी दी. अतिथियों ने बताया कि शिविर का उद्देश्य लोगों को लंबे समय से निष्क्रिय बैंक खातों में पड़ी राशि को सक्रिय कर बैंकिंग प्रणाली का लाभ प्रदान करना है. शिविर में बैंकों द्वारा कुल दो करोड़ 13 लाख रुपये और बीमा कंपनियों द्वारा 45 लाख रुपये का निबटारा किया गया. मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक ऋषिकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है