कटे होंठ और तालू की जांच के लिए लगा शिविर

अल्मा मेटर संस्था के द्वारा स्माइल ऑपरेशन के तहत शिविर लगाया गया.

By CHANDAN KUMAR | December 1, 2025 5:58 PM

खूंटी. खूंटी के गोपद कॉम्प्लेक्स में सोमवार को इंगा हेल्थ फाउंडेशन के सौजन्य से और अल्मा मेटर संस्था के द्वारा स्माइल ऑपरेशन के तहत शिविर लगाया गया. शिविर में जन्मजात कटे होंठ और तालू से पीड़ित लोगों की जांच की गयी. वहीं उन्हें उचित परामर्श दिया गया. शिविर में कटे होंठ और तालू के कुल आठ बच्चों की पहचान की गयी. उनका चयन निःशुल्क सर्जरी के लिए किया गया. सभी चयनित बच्चों को तीन दिसंबर को क्षितिज हॉस्पिटल, हजारीबाग ले जाया जायेगा. जहां उनकी सर्जरी की जायेगी. सर्जरी के लिए पीड़ित बच्चा और अभिभावक का सर्जरी, आने-जाने तथा रहने-खाने का पूरा खर्च निःशुल्क रहेगा. मौके पर इंगा हेल्थ फाउंडेशन के तन्मय मंडल, अल्मा मेटर संस्था के भूपेंद्र कंसारी, श्याम कुमार, साइना नाज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है