प्रीमियर लीग का चैंपियन बना बुंडू फाइटर
बुंडू में आयोजित बुंडू प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया.
खूंटी.
बुंडू में आयोजित बुंडू प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बुंडू फाइटर और फाइटर किंग्स बुडू के बीच मैच खेला गया. जिसमें बुंडू फाइटर की टीम तीन रन से विजेता बनी. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रेन एसवीपीसी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ रमन ने विजेता को और समाजसेवी अरुण जैन व राजकिशोर कुशवाहा ने उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. विजयी टीम को नकद 40 हजार रुपये और टॉफी तथा उपविजेता को नकद 30 हजार रुपये और टॉफी प्रदान किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि ऋषिकेश महतो, राजेश उरांव, प्रमुख राजकुमार बिंझिया, प्रमोद कुमार, शिव मुखिया, घासीराम उरांव, सुनील जायसवाल, अर्जुन महतो, बबलू प्रजापति, सूरज भगत, सजल कुमार, नीरज पाठक, जितेश सिंह, अभिषेक सिंह, कमलेश सिंह, जीतू महतो, सेराज, केशव, गौरव पाठक, सूजीत गोराई, निखिल चटर्जी, सावन, अमर सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
