बुंडू बार एसोसिएशन का चुनाव 11 को, तैयारी पूरी
बुंडू बार एसोसिएशन चुनाव 2025 की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. चुनाव 11 अगस्त को होगा.
बुंडू. बुंडू बार एसोसिएशन चुनाव 2025 की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. चुनाव 11 अगस्त को होगा. झारखंड स्टेट बार एसोसिएशन काउंसिल के सदस्य संजय विद्रोही चुनाव में पर्यवेक्षक के तौर पर रहेंगे. बुंडू बार एसोसिएशन चुनाव में चुनाव पदाधिकारी रीतेश जायसवाल, सहायक चुनाव पदाधिकारी विशेश्वर प्रसाद, और वासुदेव प्रमाणिक रहेंगे. बुंडू बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और पांच कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य चुने जायेंगे. प्रत्याशी अधिवक्ता जोर-शोर से चुनाव प्रचार के साथ लामबंदी में जुटे हैं. अध्यक्ष पद के लिए रामचरण महतो और रमेश चंद्र साहू के बीच सीधी टक्कर है. उपाध्यक्ष पद के लिए आनंद राम महतो का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है. महासचिव पद के लिए शिवशंकर महतो और दिनेश प्रसाद कोईरी, कोषाध्यक्ष पद के लिए अनूप जायसवाल और दिलीप राय के बीच भी कांटे की टक्कर है. संयुक्त सचिव संजय प्रसाद पांडेय के अलावा पांच कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य के रूप में अमूल्य कुमार दास, परमेश्वर महतो, राजेंद्र प्रसाद महतो, यमुना प्रसाद,और राजनाथ महतो का भी निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
