बालक-बालिका अंडर-12 क्रिकेट सीरीज शुरू

खूंटी क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में गुरुवार से बालक-बालिका अंडर-12 क्रिकेट सीरीज शुरू हुआ़

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 7:59 PM

प्रतिनिधि, खूंटी खूंटी क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में गुरुवार से बालक-बालिका अंडर-12 क्रिकेट सीरीज शुरू हुआ़ प्रतियोगिता के तहत कुल तीन मैच खेले जायेंगे. पहला मैच गुरुवार को केसीए ब्लू और केसीए रेड के बीच खेला गया. जिसमें केसीए ब्लू की टीम तीन विकेट से मैच विजयी रही. पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए रेड की टीम ने 15 ओवर में सभी विकेट के खोकर 93 रन बनाये. जिसमें सर्वाधिक साक्षी कुमारी ने 22 रन बनाये. वहीं कोई और बल्लेबाज दहाई आंकड़ा भी पार नहीं कर पायी. गेंदबाजी में केसीए ब्लू की ओर से दिव्या कुमारी ने तीन, आरव मिश्रा ने दो, दिव्यांशु यादव और अनमोल चौरसिया ने एक-एक विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केसीए ब्लू की टीम सात विकेट के नुकसान पर 11 ओवर एक बॉल में 94 रन बनाकर मैच जीत ली. जिसमें सर्वाधिक निशांत कुमार 12, दिव्या कुमारी 11 और रोहन लोहार ने 10 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में रेड की ओर से आयु जायसवाल ने दो, साक्षी कुमारी, ओम बड़ाइक, विनायक मिश्रा ने एक-एक विकेट लिये. मैच का प्लेयर ऑफ द मैच दिव्या कुमारी को दिया गया. इस अवसर पर खूंटी क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष पीटर कोंगाड़ी, खूंटी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य अरुण मिश्रा, विकास मिश्रा, सहसचिव देवा हस्सा, अभिषेक शहदेव, उमाकांत मुंडा, राजेश कुमार गांझू, इंद्र महतो, राजेश भेंगरा, अंपायर हर्ष गोप, नवीन कर सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version