जलप्रपात में डूबे युवक का शव मिला

प्रखंड के पेरवां घाघ जलप्रपात में डूबे युवक राजू ऊर्फ राइबूल अली का शव मंगलवार को कारो नदी से निकाला गया.

By SATISH SHARMA | October 14, 2025 7:56 PM

तोरपा. प्रखंड के पेरवां घाघ जलप्रपात में डूबे युवक राजू ऊर्फ राइबूल अली का शव मंगलवार को कारो नदी से निकाला गया. उसका शव सिंड़ी गांव के पास कारो नदी से बरामद किया गया. उसके शव की खोज करने में तपकारा थाना की पुलिस, पर्यटक मित्र व स्थानीय ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभाई. शव का पोस्टमार्टम करने का बाद परिजनों को सौंप दिया. मालूम हो कि असम निवासी राजू ऊर्फ रायबुल अली पेरवां घाघ जलप्रपात में डूब गया था. वह जलप्रपात क्षेत्र में चल रहे सुंदरीकरण कार्य में मजदूर के रूप में काम कर रहा था. सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने उसके शव को खोजने का प्रयास किया था, परंतु अत्यधिक पानी के कारण सफल नहीं हुए थे. मंगलावार को पर्यटन मित्रों ने शव को खोजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है