कोयल नदी से युवक का शव बरामद

रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सौदे के कोयल नदी डोंगा घाट से मंगलवार की रात नदी के पानी में बहता हुआ एक शव बरामद किया गया.

By CHANDAN KUMAR | December 24, 2025 6:02 PM

रनिया. रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सौदे के कोयल नदी डोंगा घाट से मंगलवार की रात नदी के पानी में बहता हुआ एक शव बरामद किया गया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला. शव की पहचान सिमडेगा जिला के बानो थाना अंतर्गत रोमजोल गांव निवासी 20 वर्षीय बिबिएल मडकी के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार बिबिएल मड़की कर्नाटक में मजदूरी करता था. क्रिसमस को लेकर वह घर लौटा था. वह 16 दिसंबर से ही लापता था. मृतक के पिता उम्बलन मड़की के अनुसार उसे 16 दिसंबर को सोदे साप्ताहिक हाट में अंतिम मुलाकात हुई थी. इसके बाद 17 दिसंबर को महादेव मंडा के पास कोयल नदी से उसका बैग बरामद हुआ था. इसके बाद मंगलवार को उसका शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी है. खबर लिखे जाने तक उसकी मौत का कारण का पता नहीं चल सका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है