रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

खूंटी पुलिस अधीक्षक के निर्देश में सोमवार को रनिया थाना परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | November 17, 2025 5:27 PM

रनिया. खूंटी पुलिस अधीक्षक के निर्देश में सोमवार को रनिया थाना परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल पांच लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. इस अवसर पर प्रतिभागियों ने कहा कि रक्तदान के माध्यम से जिले में रक्त की कमी को दूर करने का यह छोटा, लेकिन महत्वपूर्ण प्रयास है. ज्ञात हो कि खूंटी जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के प्रयास से सभी थाना में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है. जिससे जिले में किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी का सामना न करना पड़े. कार्यक्रम का नेतृत्व थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल ने किया. मौके पर पुलिसकर्मियों सहित कई स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है