आरसी चर्च में रक्तदान शिविर

सदर अस्पताल ब्लड बैंक के तत्वावधान में शुक्रवार को आरसी चर्च खूंटी में रक्तदान शिविर का आयोजन

By CHANDAN KUMAR | November 28, 2025 5:22 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

सदर अस्पताल ब्लड बैंक के तत्वावधान में शुक्रवार को आरसी चर्च खूंटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की शुरुआत फादर अमित बारला और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद किशोर उरांव ने संयुक्त रूप से किया. फादर अमित बारला ने बताया कि ऑल यूथ कमेटी के द्वारा हर जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा से रक्तदान करते आया है. इसी कड़ी में आज रक्त अधिकोष केंद्र खूंटी के लिए संस्था के कई पदाधिकारी रक्तदान कर रहे हैं. उपाधीक्षक डॉ आनंद किशोर उरांव ने कहा कि रक्तदान महादान होता है. हर स्वस्थ व्यक्ति को जरूरतमंद के लिए रक्तदान करनी चाहिए. रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है. शिविर में कुल 10 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में फादर अमित बारला, फादर सुमन प्रभात टोप्पो, ऑल चर्चेज यूथ कमेटी के अध्यक्ष आलोक अनुराग टोपनो, रोशन तिर्की, अनिल आदि शामिल हैं. सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया. शिविर को सफल बनाने में काउंसलर निशांत झा, सुशांत कुमार, विकास नाग, सुजीत ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है