तोरपा में प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित

प्रखंड स्तरीय कुकिंग कम्पीटिशन का आयोजन आरसी बालक प्राथमिक विद्यालय तोरपा के प्रांगण में किया गया.

By SATISH SHARMA | November 4, 2025 6:09 PM

तोरपा. झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रखंड स्तरीय कुकिंग कम्पीटिशन का आयोजन आरसी बालक प्राथमिक विद्यालय तोरपा के प्रांगण में किया गया. इसमें प्रखंड अंतर्गत 11 संकुल के प्रथम और द्वितीय विजेता रसोइयों ने भाग लिया. इसमें सभी रसोइयों ने अलग-अलग मीनू अनुसार भोजन बनाये. निर्णायक मंडली में स्वास्थ्य विभाग से डा संजय कुमार, विवेक अमन गुड़िया, शिक्षक पुरुषोत्तम नाथ प्रसाद तथा बीआरपी अजित कुमार थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन चन्द्र झा, अंचल अधिकारी पूजा बिन्हा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजयालक्ष्मी, बीपीओ नरेंद्र कुमार, शिक्षक दांदु आईंद, उपेन्द्र कुमार, पकंज कुमार आदि उपस्थित थे. प्रतियोगिता में आरसी मध्य विद्यालय मरचा प्रथम तथा जीयूएमएस ममरला द्वितीय स्थान पर रहे. ये जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता आठ नवंबर को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है