फुटबॉल प्रतियोगिता में बीकेबी 3-0 गोल से विजयी

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया

By SATISH SHARMA | August 8, 2025 8:01 PM

तोरपा.

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया. जिसमें बीकेबी मेमोरियल तोरपा की टीम ने एमएफसी कामडारा की टीम को 3-0 गोल से हराया. विजेता टीम को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. पुलिस इंस्पेक्टर फ्रांसिस जेवियर बाड़ा, जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया, प्रमुख रोहित सुरीन ने खिलाड़ियों के बीच ट्रॉफी का वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए शारीरिक स्फूर्ति व स्पीड पर ध्यान देने को कहा. उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से युवा फौज या पुलिस में चयनित होकर देश की सेवा कर सकते हैं. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष इम्मानुएल तोपनो, सचिव एनेम होरो, एमन तोपनो, दीपक तीगा, लक्ष्मीकांत नारायण बड़ाइक, सुगाड़ तोपनो, बिलकन तोपनो, विजय तोपनो, महादेव साहू, आरेल होरो आदि उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है