भाजपा की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई
भाजपा की तोरपा विधानसभा स्तरीय बैठक मंगलवार को ममरला में हुई.
खूंटी. भाजपा की तोरपा विधानसभा स्तरीय बैठक मंगलवार को ममरला में हुई. बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें 24 दिसंबर को अटल जी की जयंती के पूर्व संध्या में अटल की की स्मारक या फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलित करने, 25 दिसंबर को अटल जी की जयंती के उपलक्ष्य में मंडल स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने, 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस बच्चों के साथ मनाने, सुशासन दिवस के अवसर पर 28 दिसंबर को ममरला में विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को शामिल करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर तोरपा विधानसभा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का स्वागत किया गया. मौके पर पूर्व विधायक कोचे मुंडा, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, नीरज पाढ़ी, नीरज जायसवाल, दीपक तिग्गा, केशव कुमार, सौरभ दुबे, सीताराम नाग आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
