बिरसा मुंडा डीएवी ने खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया
स्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 121 पदक अपने नाम किये.
बुंडू. बिरसा मुंडा डीएवी आवासीय विद्यालय, बुंडू, ने शैक्षणिक वर्ष 2025–26 में आयोजित क्लस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 121 पदक अपने नाम किये. विद्यालय ने टीम और व्यक्तिगत दोनों ही श्रेणियों में उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन कर पूरे डीएवी परिवार का नाम रोशन किया. जिसमें स्वर्ण पदक फुटबॉल अंडर-14 एवं 17 में 30 स्वर्ण, हॉकी 30 स्वर्ण, खो-खो में 24 स्वर्ण, कबड्डी अंडर 17 में 12 स्वर्ण, एथलेटिक्स 18 स्वर्ण और रजत पदक अंडर-17 में एथलेटिक्स 100 मीटर अमित उरांव, 200 मी अमित उराँव, शॉटपुट थ्रो देवनंद उरांव, कांस्य पदक अंडर 14 में 100 मी. हर्ष भगत, 800 मी. विमल मुंडा, 400 मीटर सुनील उरांव, शॉटपुट थ्रो में सूरज मुंडा समेत कुल पदक संख्या 121 हासिल किये. विद्यालय प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने पूरी खेल टीम को हार्दिक बधाई दी और उनके समर्पण एवं दृढ़ निश्चय की सराहना की. विशेष रूप से बिट्टू जायसवाल के योगदान को रेखांकित किया गया, जिन्होंने प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
