बिरसा कॉलेज का मना स्थापना दिवस
आदिवासी बालिका कल्याण छात्रावास में शनिवार को बिरसा कॉलेज खूंटी का स्थापना दिवस मनाया गया.
खूंटी. बिरसा कॉलेज परिसर स्थित आदिवासी बालिका कल्याण छात्रावास में शनिवार को बिरसा कॉलेज खूंटी का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा उपस्थित हुए. अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को कॉलेज के स्थापना दिवस के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं कहा कि जल्द ही बालिका छात्रावास बिरसा कॉलेज खूंटी में स्टेज का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए ही जल्द शिलान्यास किया जायेगा. इससे यहां की छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सकेंगे. इस अवसर पर बिरसा कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीके भगत, राजकुमार गुप्ता, पुष्पा सुरीन, इतिहास के विभाग अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, आदिवासी छात्र संघ जिला अध्यक्ष दुबराज सिंह मुंडा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिका और विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
