खड़े ट्रक से टकरायी बाइक, चालक की मौत

शुक्रवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

By CHANDAN KUMAR | November 29, 2025 7:11 PM

खूंटीः सायको थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंटी-तमाड़ पथ में किताहातू गांव के पास शुक्रवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अड़की थाना क्षेत्र के हुंठ पंचायत अंतर्गत हुकाडीह गांव निवासी नकुल सोले के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह शुक्रवार को बाइक से सायको बाजार गया था. वापस लौटने के क्रम में किताहातू गांव के पास उसने सड़क किनारे खड़े एक ब्रेकडाउन ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है