महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

डीआरडीए सभागार में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | November 25, 2025 7:18 PM

खूंटी. अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर मंगलवार को हेल्प ए चाइल्ड संस्था, जिला प्रशासन और जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त तत्वावधान में डीआरडीए सभागार में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिलाओं के प्रति होनेवाली हिंसा, लैंगिक असमानता तथा समाज में मौजूद इसके दुष्प्रभावों की जानकारी दी गयी. वहीं महिलाओं और बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने में समुदाय की सक्रिय भूमिका को लेकर जागरूक किया गया. इसके अलावा प्रतिभागियों को अपने साथ होनेवाली किसी भी प्रकार की हिंसा की पहचान करने, उससे निपटने और उसके विरुद्ध आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर डालसा सेक्रेटरी, अध्यक्ष जिला परिषद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है