अफीम की खेती के विरुद्ध चला जागरूकता अभियान

बैनर-पोस्टर लगाकर ग्रामीणों को अफीम की अवैध खेती से जुड़े कानूनी प्रावधान और नुकसान के बारे में बताया गया.

By CHANDAN KUMAR | December 20, 2025 7:56 PM

खूंटी. मारंगहादा थाना अंतर्गत मारंगहादा बाजार में पुलिस और बाजार समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से अफीम की अवैध खेती के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान बाजार में बैनर-पोस्टर लगाकर ग्रामीणों को अफीम की अवैध खेती से जुड़े कानूनी प्रावधान और नुकसान के बारे में बताया गया. वहीं ढोल-नगाड़ा बजा कर लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया गया. मारंगहादा थाना प्रभारी विकास जायसवाल ने ग्रामीणों को अफीम की खेती नहीं करने की अपील की. वहीं उन्होंने बताया कि नशे की पैदावार से भूमि की उर्वरता शक्ति और मानव जीवन पर कई दुष्परिणाम पड़ते हैं. उन्होंने अफीम की खेती करने से की जानेवाली कार्रवाई के संबंध में भी जागरूक किया. जागरूकता अभियान के दौरान बाजार क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है