शिविर में योजनाओं के लिए आवेदन लिये गये

अड़की प्रखंड के उपरबालालौंग और सोसाकुटी पंचायत में शनिवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविर लगाया गया.

By CHANDAN KUMAR | November 22, 2025 6:58 PM

खूंटी. अड़की प्रखंड के उपरबालालौंग और सोसाकुटी पंचायत में शनिवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविर लगाया गया. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग योजनाओं को लेकर स्टॉल लगाये गये. शिविर में आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, मंईयां सम्मान योजना, हरा राशन कार्ड, अबुवा आवास, राशन कार्ड में नाम जोड़ना, पशु धन योजना सहित अन्य को लेकर आवेदन लिये गये. इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया. जिसमें लोगों की ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मलेरिया, टाइफाइड सहित अन्य बीमारियों की जांच की गयी. मरीजों के बीच मुफ्त दवा का वितरण किया गया. शिविर में मुख्य रूप से जिला खनन पदाधिकारी राम नरेश सिंह, बीडीओ गणेश महतो, विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल, बुद्धिजीवी मंच के जिला उपाध्यक्ष महावीर सिंह मुंडा, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मुंडा, मुखिया अमित मुंडा और चितरंजन मुंडा, निर्मल सिंह बानरा, संजय सिंह मुंडा, बसंत प्रामाणिक, जयप्रकाश सिंह मानकी, डॉ ब्रजेश कुमार, जगदीश मुंडा, मानकी मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविर लगाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है