तोरपा में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

प्रखंड प्रशासन द्वारा शनिवार को तोरपा मेन रोड में अतिक्रमण अभियान चलाया गया.

By SATISH SHARMA | September 20, 2025 7:00 PM

तोरपा. प्रखंड प्रशासन द्वारा शनिवार को तोरपा मेन रोड में अतिक्रमण अभियान चलाया गया. सीओ पूजा बिन्हा, बीडीओ नवीन चंद्र झा, थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेमब्रम आदि पदाधिकारी पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर निकले तथा सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटावाया. इसके पूर्व सीओ द्वारा नोटिस देकर सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटा लेने को कहा था. इसके बाद कई लोगों ने अतिक्रमण हटा लिया, परंतु कई लोगों ने आदेश के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया था. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की टोली ने कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटवाया. सीओ पूजा बिन्हा व बीडीओ नवीन चंद्र झा ने बताया कि अतिक्रमण हटाव अभियान आगे भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है