स्कूल में हमेशा स्वादिष्ट भोजन तैयार करें : डीइओ

प्रखंड स्तरीय रसोइया सह सहायिका का कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

By CHANDAN KUMAR | November 7, 2025 6:59 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निर्देश पर शुक्रवार को सीएम एसओइ स्कूल खूंटी में प्रखंड स्तरीय रसोइया सह सहायिका का कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में संकुल स्तर के विजयी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में डीइओ अपरूपा पॉल चौधरी, डीएसइ अभय कुमार शील, प्रमुख छोटराय मुंडा, बीडीओ ज्योति कुमारी उपस्थित हुए. उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा बनाये गये भोजन को चखा और उनकी प्रशंसा की. कहा कि स्कूल में भी हमेशा ऐसे ही भोजन तैयार करें. प्रतियोगिता में उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खूंटी प्रथम और सीएम एसओइ स्कूल द्वितीय स्थान पर रहे. अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया. वहीं जिला स्तर पर विजयी होने के लिए शुभकामनाएं दी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार राम, निर्णायक मंडली के सदस्य विजय कुमार शर्मा, प्रकाश पूर्ति, अजित मिश्रा, पुष्पा कुमारी सहित अन्य ने सहयोग किया.

प्रखंड स्तरीय रसोइया सह सहायिका का कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है