एड्स को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | December 1, 2025 7:52 PM

खूंटी. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को जियारप्पा स्थित बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के अध्यक्ष अशोक भगत और मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय नेहरू ने किया. उन्होंने कहा कि एड्स एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है. इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है. जागरूक रह कर तथा सुरक्षित व्यवहार से इससे बचा जा सकता है. उन्होंने शंका होने पर तत्काल जांच और इलाज कराने की अपील की. कार्यक्रम में संस्थान के नर्सिंग के विद्यार्थियों के बीच रंगोली, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने अपनी प्रस्तुति से एड्स के प्रति जागरूक किया. इस अवसर पर सभी ने एड्स को समाप्त करने का संकल्प लिया. मौके पर नर्सिंग कॉलेज की निदेशक विनीता खलखो, प्राचार्य माधुरी डांग, रोहिनी स्मृति भेंगरा, लोकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है