एबीवीपी ने बिरसा कॉलेज में चलाया सफाई अभियान
एबीवीपी और हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
खूंटी. बिरसा कॉलेज खूंटी में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत कॉलेज के मुख्य द्वार, सभी विभाग, उद्यान क्षेत्र, लाइब्रेरी मार्ग और छात्र इकाई भवन परिसर की साफ-सफाई की गयी. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ चंद्र किशोर भगत ने कहा कि कॉलेज केवल पढ़ाई का स्थान नहीं. बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का केंद्र भी है. आज विद्यार्थियों ने जिस उत्साह से सफाई अभियान में भाग लिया. वह हमारे संस्थान की सकारात्मक सोच और अनुशासन को दर्शाता है. स्वच्छ परिसर से ही स्वच्छ समाज की शुरुआत होती है. हिंदी विभाग अध्यक्ष संगीता कुमारी ने कहा कि हिंदी विभाग हर वर्ष सामाजिक जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है. एबीवीपी विभाग संयोजक, रांची प्रकाश टुटी ने कहा कि एबीवीपी हमेशा से समाज व कैंपस हित के मुद्दों पर सक्रिय रही है. आज का स्वच्छता अभियान छात्रों के बीच युवा शक्ति की सकारात्मक पहल को मजबूत करता है. मौके पर बर्सर डॉ पूनम मैथ्यू, डॉ पुष्प सुरीन, सुनीता कुमारी, संगीता टोप्पो, राजकुमार गुप्ता, विजय प्रधान, प्रकाश प्रमाणिक, सुरेंद्र महतो, सुखराम सहित अन्य उपस्थित थे.
कॉलेज के मुख्य द्वार, सभी विभाग, उद्यान क्षेत्र, लाइब्रेरी मार्ग और छात्र इकाई भवन परिसर की साफ-सफाई की गयी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
