सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

खूंटी तमाड़ रोड पर शुक्रवार रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सोमरा मुंडा (35) की मौत हो गयी.

By SATISH SHARMA | December 27, 2025 6:15 PM

खूंटी. अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंटी तमाड़ रोड पर शुक्रवार रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सोमरा मुंडा (35) की मौत हो गयी. वह अड़की थाना क्षेत्र के डुंडी गांव का रहनेवाला था. मिली जानकारी के अनुसार सोमरा किसी काम से तमाड़ गया था. वापस लौटने के क्रम में जरंगा सरना स्थल के पास तीखे मोड़ पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह बाइक सहित सड़क किनारे सिग्नल वाले खंम्बे से टकरा गया. मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी. सूचना पाकर अड़की थाना की पुलिस वहां पहुंची. शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है