प्रत्याशियों ने कहा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता….ओके
प्रत्याशियों ने कहा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता….ओके नामांकन करने जाते : फोटो 9. प्रसून पुर्ती, फोटो 10. सुमंजन तिड़ू, फोटो 11. जितेंद्र नाथ, फोटो 12. बिरेंद्र मांझी, फोटो 13. करमेला सोय मुरूम, फोटो 14. शंकर सिंह मुंडा, फोटो 15. चंद्रप्रभात मुंडा, फोटो 16. मनोरमा देवी.खूंटी. पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को मुखिया पद के […]
प्रत्याशियों ने कहा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता….ओके नामांकन करने जाते : फोटो 9. प्रसून पुर्ती, फोटो 10. सुमंजन तिड़ू, फोटो 11. जितेंद्र नाथ, फोटो 12. बिरेंद्र मांझी, फोटो 13. करमेला सोय मुरूम, फोटो 14. शंकर सिंह मुंडा, फोटो 15. चंद्रप्रभात मुंडा, फोटो 16. मनोरमा देवी.खूंटी. पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को मुखिया पद के लिए कुंजला पंचायत से प्रसून पूर्ति ने परचा दाखिल किया. मौके पर उन्होंने कहा कि जनसेवा को लेकर चुनाव में खड़ी हूं. लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी. वहीं जिला परिषद सदस्य के लिए मुरहू पश्चिमी से पेरका निवासी सुमंजन तिरू, पंचायत समिति सदस्य के लिए तोरपा पूर्वी में जितेंद्र नाथ, कुंजला से वीरेंद्र कुमार मांझी, बिंदा से पूर्व प्रमुख करमेला सोय मुरूम, जिला परिषद सदस्य के लिए मुरहू पश्चिमी से शंकर सिंह मुंडा, मुरहू पूर्वी से चंद्र प्रभात मुंडा तथा कुंजला पंचायत से मुखिया पद के लिए में मनोरमा देवी ने परचा दाखिल किया. सभी ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को अपनी प्राथमिकता बतायी.
