उत्तरी पूर्वी कैथोलिक महिला संघ की आमसभा में कार्डिनल ने कहा…ओके

उत्तरी पूर्वी कैथोलिक महिला संघ की आमसभा में कार्डिनल ने कहा…ओके फोटो 11. संबोधित करते कार्डिनल टीपी टोप्पो.फोटो 12. पारंपरिक अभिनंदन.फोटो 13. दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन करते कार्डिनल.माताएं समाज की पहली शिक्षका (हेडिंग)खूंटी. रोमन कैथोलिक चर्च खूंटी में रविवार को उत्तरी पूर्वी कैथोलिक महिला संघ की तीन दिवसीय वार्षिक आमसभा संत माइकल महागिरिजाघर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 9:41 PM

उत्तरी पूर्वी कैथोलिक महिला संघ की आमसभा में कार्डिनल ने कहा…ओके फोटो 11. संबोधित करते कार्डिनल टीपी टोप्पो.फोटो 12. पारंपरिक अभिनंदन.फोटो 13. दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन करते कार्डिनल.माताएं समाज की पहली शिक्षका (हेडिंग)खूंटी. रोमन कैथोलिक चर्च खूंटी में रविवार को उत्तरी पूर्वी कैथोलिक महिला संघ की तीन दिवसीय वार्षिक आमसभा संत माइकल महागिरिजाघर में शुरू हुई. मौके पर अपने संदेश में मुख्य अतिथि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि माताएं समाज व परिवार की पहली शिक्षिका हैं, जो बच्चाें को अच्छा नागरिक और अच्छा ख्रीस्तरीय बनाने में सहायक होती है. एक महिला के शिक्षित होने से एक परिवार शिक्षित होता है. शिक्षा वह पूंजी है जो जीवन भर साथ रहती है. बिशप विनय कंडुलना ने कहा कि परिवार के विकास के लिए महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होना होगा. इसके बाद उत्तरी पूर्वी महिला संघ की अध्यक्ष मार्टिना समद की अगुवाई प्रथम दिन की कार्यवाही संपन्न हुई. इस दौरान नारी सशक्तीकरण की महत्ता से रू-ब-रू कराया. कार्यक्रम में फादर विशु बेंजामिन, फादर गेब्रियल आइंद, फादर हीरालाल, तोयोन तोपनो, पीटर मुंडू, जेवियर बोदरा सहित 27 डायोसिस की करीब तीन सौ महिलाएं मौजूद थीं.