रोजगार मेला में 54 का चयन व 156 का शॉर्टलिस्ट

श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग नियोजनालय के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रखंड परिसर में एकदिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन

By CHANDAN KUMAR | November 21, 2025 8:18 PM

प्रतिनिधि, तोरपा.

श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग नियोजनालय के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रखंड परिसर में एकदिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार और सहायक निदेशक योगेश पारिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का उदघाटन किया. मसीह गुड़िया ने मेला में नियोजकों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने रिक्तियों की जानकारी ली. वहीं युवाओं को मेला का लाभ लेते हुए रोजगार पाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने मेला में चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति प्रमाण पत्र का भी वितरण किया. इससे पहले नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार ने स्वागत भाषण दिया. कहा कि नियोजनालय द्वारा समय-समय पर रोजगार मेला और भर्ती कैंप लगाया जाता है. युवा नियोजनालय में निबंधित होकर इसका लाभ उठा सकते हैं. मेला में कुल 22 नियोजकों ने हिस्सा लिया. मेला में कुल 400 आवेदक शामिल हुए. जिसमें से 54 आवेदकों का चयन किया गया. वहीं 156 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया. मौके पर दीपक कुमार वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है