एफपीओ से एक वर्ष में 300 किसान जुड़े
आम सभा में 200 से अधिक शेयर-धारक किसानों ने भाग लिया.
कर्रा. कर्रा के लरता गांव में सोमवार को सिंजेंटा फाउंडेशन द्वारा संचालित खूंटी छोटानागपुर कृषि उद्यमी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा सत्र 2024-25 का आयोजन किया गया. आम सभा में 200 से अधिक शेयर-धारक किसानों ने भाग लिया. आम सभा में एफपीओ के टर्नओवर को रखा गया. वर्ष 2024-25 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया. जिसमें बताया गया कि एफपीओ से एक वर्ष में 300 किसान जुड़े हैं. एफपीओ ने साल भर में 30 लाख रुपये से अधिक का टर्नओवर किया है. एफपीओ के सदस्यों ने बताया कि तरबूज, धान, ईमली और अन्य कृषि उत्पादों से सफल मार्केट लिंकेज स्थापित कर एफपीओ ने किसानों की आय में बढ़ोतरी की है. इस अवसर पर एफपीओ के 2025-26 के बिजनेस प्लान पर भी चर्चा की गयी. कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने एफपीओ के प्रदर्शन का प्रशंसा की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नाबार्ड की डीडीएम शिवानी कुमारी उपस्थित रहे. वहीं सिंजेंटा फाउंडेशन से रंजीत कुमार, एफपीओ के निदेशक परिवाल सिंह, कृष्ण सिंह, प्रताप महतो, शबनम, कदना और शिबू उरांव, जिला परिषद सदस्य जोरोंग आईंद, बीएओ तोरपा, लरता पंचायत के मुखिया और अन्य उपस्थित रहे.
एफपीओ का वार्षिक आम सभा का आयोजनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
