आभा कार्ड निर्माण को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

सदर अस्पताल सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

By CHANDAN KUMAR | December 17, 2025 6:23 PM

खूंटी. भारत सरकार की आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत आभा कार्ड निर्माण को प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से बुधवार को सदर अस्पताल सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी की अध्यक्षता में जिला के सभी गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थान के प्रबंधक और कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. जिसमें उन्हें आभा कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पोर्टल/ऐप के उपयोग, तकनीकी सावधानियां तथा लाभुकों के डाटा की गोपनीयता को लेकर जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक डॉ रंजना सिन्हा और रश्मि नंदे ने विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आभा कार्ड के माध्यम से नागरिकों का डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा. जिससे इलाज के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं अधिक सुगम, पारदर्शी और समयबद्ध होंगी. इसके अलावे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से संबंधित सभी गैर सरकारी संस्थान द्वारा सभी मरीजो का आभा कार्ड बनाया जाना, सभी प्राइवेट स्वास्थ्य संस्थान का एचएफआर (हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्रेशन नंबर) और एचपीआर (हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्रेशन नंबर ) बनाना अनिवार्य है. सभी कर्मियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों का आभा कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया.

सदर अस्पताल सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गयाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है