तोरपा में 14 लोगों ने किया रक्तदान

सदर अस्पताल खूंटी और रेफरल अस्पताल तोरपा के सौजन्य से शुक्रवार को तोरपा प्रखंड कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

By SATISH SHARMA | October 17, 2025 5:54 PM

तोरपा.

सदर अस्पताल खूंटी और रेफरल अस्पताल तोरपा के सौजन्य से शुक्रवार को तोरपा प्रखंड कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 14 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. शिविर का उदघाटन बीडीओ नवीन चंद्र झा और रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मिदेन मुंडू ने किया. बीडीओ ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है. जब भी आप रक्तदान करते हैं, किसी न किसी के जीवन तो बचाते ही हैं, उसके परिवार को भी नया जीवन देते हैं. बीडीओ ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है