काउंसिल एनके एरिया कमेटी का गठन

डकरा : अॉल इंडिया एससी-एसटी काउंसिल एनके एरिया कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता चुरामन दास ने की. बैठक में काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष सह महासचिव सीसीएल ब्रजकिशोर पासवान व पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश संगठन सचिव रामेशर भोगता उपस्थित थे. बैठक में श्री पासवान ने कहा कि काउंसिल विस्थापितों व मजदूरों की समस्याओं के प्रति […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 6, 2020 12:48 AM

डकरा : अॉल इंडिया एससी-एसटी काउंसिल एनके एरिया कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता चुरामन दास ने की. बैठक में काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष सह महासचिव सीसीएल ब्रजकिशोर पासवान व पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश संगठन सचिव रामेशर भोगता उपस्थित थे. बैठक में श्री पासवान ने कहा कि काउंसिल विस्थापितों व मजदूरों की समस्याओं के प्रति गंभीर है.

एनके एरिया के मजदूरों के आरक्षण रोस्टर फूलफिल नहीं है. विस्थापितों व मजदूरों की समस्याओं को आयोग के साथ कोल इंडिया स्तर की होनेवाली बैठक में इन समस्याओं को आयोग के समक्ष उठाया जायेगा. उन्होंने कायाकल्प योजना में मजदूरों के आवास की मरम्मत के नाम पर भारी अनियमितता की बात कही. कहा कि कायाकल्प योजना मजदूरों के साथ छलावा है. बैठक में सर्वसम्मति से काउंसिल के एनके एरिया कमेटी का पुनर्गठन किया गया.

नवगठित कमेटी के पदधारियों को महासचिव ब्रजकिशोर पासवान ने माला पहना कर स्वागत किया. नयी कमेटी में अध्यक्ष चुरामन दास, सचिव रामप्रवेश राम, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार मेहता, उपाध्यक्ष अमिताभ चौहान, दिनेश भुइयां, शिवदत्त पासवान, सह सचिव प्रदीप कुमार सिंह, मुरलीधर पासवान, लुकदेव उरांव, असरफी राम, सह कोषाध्यक्ष पंकज कुमार प्रसाद, मीडिया प्रभारी बसंत कुमार चेरो, संगठन सचिव भजोराम सतनामी तथा कार्यकारिणी सदस्य में अभिजीत कुमार, शिव कुमार, बसंत कुमार मुंडा, मनोज भुइयां, दिलीप कुमार भुइयां, बजरंगी महतो, बिशेश्वर बाउरी को शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version