खूंटी में खुला प्रभात खबर का नया कार्यालय

फीता काटकर उद्घाटन करते नगर अध्यक्ष और भाजपा जिलाध्यक्ष खूंटी : खूंटी के मोहनाटोली में सोमवार को प्रभात खबर के नये कार्यालय का उद्घाटन हुआ . नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पहान और भाजपा जिलाध्यक्ष कांषीनाथ महतो ने नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि प्रभात खबर सबसे अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 9:59 PM

फीता काटकर उद्घाटन करते नगर अध्यक्ष और भाजपा जिलाध्यक्ष

खूंटी : खूंटी के मोहनाटोली में सोमवार को प्रभात खबर के नये कार्यालय का उद्घाटन हुआ . नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पहान और भाजपा जिलाध्यक्ष कांषीनाथ महतो ने नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि प्रभात खबर सबसे अधिक पढ़ा जाने वाला अखबार है.

कार्यालय के खुल जाने के बाद प्रभात खबर तक लोगों की पहुंच अब और आसान हो गयी. इससे अखबार का लोगों तक और लोगों का अखबार तक पहुंच बढ़ेगी. उन्‍होंने प्रभात खबर को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इससे पहले पंडित सुनील मिश्र ने विधिवत तरीके से पूजा-पाठ कराया. गणेष-लक्ष्मी की पूजा कर प्रतिमा स्थापित की गयी.

नाग पंचमी के अवसर पर कार्यालय के उद्घाटन को उन्‍होंने काफी शुभ बताया. अखबार के नये कार्यालय के खुलने से लोगों को भी लाभ मिलेगी. उनके समस्याएं और बातें आसानी से अखबार के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगी. प्रभात के नये कार्यालय के उद्घाटन पर एसडीओ प्रणव कुमार पाल, झाविमो जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी सहित अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं.

मौके पर विशेष रूप से विकास चौधरी, प्रभात खबर के सीनियर मैनेजर संतोष कुमार सिंह, मैनेजर दिलीप कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ मनोज जायसवाल सहित अन्य सभी पत्रकार उपस्थित थे.