खूंटी : मुठभेड़ में भाग निकला एरिया कमांडर दीत नाग

खूंटी : पीएलएफआइ का एरिया कमांडर दीत नाग एक बार फिर पुलिस के हाथ आते-आते बच गया. सोमवार की शाम मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत सरवादा के सिंबुकेल के समीप पुलिस व दीत नाग के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस ने मौके से315 बोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2019 8:17 AM
खूंटी : पीएलएफआइ का एरिया कमांडर दीत नाग एक बार फिर पुलिस के हाथ आते-आते बच गया. सोमवार की शाम मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत सरवादा के सिंबुकेल के समीप पुलिस व दीत नाग के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई.
जिसमें वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस ने मौके से315 बोर का एक देसी राइफल, पांच जिंदा कारतूस, एक बाइक, एक पिट्ठू बैग, पीएलएफआइ का पर्चा आदि बरामद किया है. एसपी आलोक के अनुसार पुलिस को सरवादा क्षेत्र में दीत नाग को साथियों के साथ देखे जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया.
इसी क्रम में सरवादा जंगल के पास पुलिस का सामना दीत नाग के साथ हो गया. दोनों ओर से लगभग 10 मिनट तक गोलियां चली. पुलिस को भारी पड़ता देख दीत नाग साथियों के साथभाग निकला. मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. छापेमारी में एसडीपीओ आशीष कुमार महली, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, थाना प्रभारी पप्पू शर्मा व सशस्त्र बल शामिल थे.