खूंटी : हथियार सप्लायर गिरफ्तार पिस्टल और कारतूस बरामद

खूंटी : पुलिस ने नक्सलियों को हथियार की आपूर्ति करने जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें बुंडू थाना क्षेत्र के रैयदा निवासी शंभु लोहरा व तमाड़ थाना क्षेत्र के झारगांव निवासी देवीचरण लोहरा शामिल हैं. इनके पास से एक देसी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस व दो बाइक बरामद किया गया. यह जानकारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2019 7:33 AM

खूंटी : पुलिस ने नक्सलियों को हथियार की आपूर्ति करने जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें बुंडू थाना क्षेत्र के रैयदा निवासी शंभु लोहरा व तमाड़ थाना क्षेत्र के झारगांव निवासी देवीचरण लोहरा शामिल हैं.

इनके पास से एक देसी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस व दो बाइक बरामद किया गया. यह जानकारी एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि दो लोग तमाड़ से नौढ़ी के रास्ते पुरनानगर नक्सलियों को हथियार की आपूर्ति करने जानेवाले हैं. उक्त सूचना के आलोक में छापेमारी कर नौढ़ी स्थित तीन मुहाने से दोनों को अलग-अलग पकड़ा गया.

एसडीपीओ के अनुसार शंभु लोहरा माओवादियों के साथ संबंध के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. शुरुआती पूछताछ में दोनों ने सुरीन स्वांसी नामक व्यक्ति के पास हथियार पहुंचाने जाने की बात कही है. इसकी पुष्टि की जा रही है. छापेमारी में एसडीपीओ कुलदीप कुमार, अड़की थाना प्रभारी चंद्रशेखर आजाद, पुलिस अवर निरीक्षक रजनीकांत, दीपक कुमार सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार सिकिदिरी. हत्या मामले में फरार सोसो गांव निवासी गौरी शंकर मुंडा (पिता चतुर मुंडा) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उस पर थाना में धारा 307 व 302 का मामला दर्ज था.

Next Article

Exit mobile version