50 किसानों को मछली पालन से जोड़ा गया

खूंटी जिला प्रशासन द्वारा मत्स्य पालन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गयी है.

By CHANDAN KUMAR | December 7, 2025 7:02 PM

खूंटी. खूंटी जिला प्रशासन द्वारा मत्स्य पालन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गयी है. नगर पंचायत क्षेत्र के जमुवादाग गांव स्थित तजना नदी में आरएफएफ (रिवर रैंचिंग एंड फिशरीज) योजना के तहत 50 किसानों को मछली पालन से जोड़ा गया. मत्स्य पदाधिकारी लिपिका बनर्जी ने बताया कि इससे पहले आरएफएफ योजना के माध्यम से महिला किसानों को जोड़ा गया था. जिससे उन्हें काफी लाभ मिला. अब पुरुष किसानों को जोड़कर उनकी आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है. मत्स्य प्रसार पदाधिकारी ऑडिल एक्का ने कहा कि जमुवादाग गांव के किसान मछली पालन के प्रति जागरूक और उत्सुक हैं. कई पढ़े-लिखे युवा किसान भी स्वरोजगार के रूप में मत्स्य पालन अपना रहे हैं. तजना नदी में हर वर्ष रैंचिंग के माध्यम से किसानों को बेहतर उत्पादन और स्थायी लाभ मिल रहा है. मौके पर दिलीप कुमार संजय राम और ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है