जय हो सेवा संस्थान के शिविर में किया गया 75 यूनिट रक्तदान
रविवार को जय हो सेवा संस्था द्वारा आयोजित 14वां विशाल रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
बुंडू. रविवार को जय हो सेवा संस्था द्वारा आयोजित 14वां विशाल रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह आयोजन समाज में जीवन बचाने के महत्वपूर्ण उद्देश्य के साथ किया गया, जिसे रक्तदाताओं का भरपूर सहयोग मिला. शिविर में सदर अस्पताल, रांची एवं राम प्यारी अस्पताल, रांची की संयुक्त चिकित्सा टीम द्वारा रक्त संग्रह किया गया. शिविर में 75 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर के सफल समापन पर जय हो सेवा संस्था बुंडू के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सभी रक्तदाताओं के प्रति गहरा आभार व्यक्त हुए सभी रक्तदान वीरों को धन्यवाद दिया.संस्था के संस्थापक राजकिशोर कुशवाहा ने युवा एकता संगठन एवं मजदूर संगठन एवं पंच परगना क्षेत्र के समाजसेवी रंजीत मोदक, शत्रुघ्न महतो, श्यामसुंदर, जगतपति पाठक, शिवनाथ तिवारी, चक्रवर्ती, दीपक साहु, हरिहर महतो, तिलक सिंह, भयभंजन महतो, कालीपद महतो, सत्यभान प्रमाणिक, अनूप दत्ता, पुस्तम कुशवाहा, राजकुमार महतो, लक्ष्मण मुंडा, संतोष महतो, धीरेन प्रसाद, दिवाकर महतो, सोमल महतो, राधिका देवी, राखी देवी, श्वेता कुशवाहा, आशा देवी, इंदु देवी, पिंकी बनर्जी आदि ने सक्रिय योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
