रेव्ह पतरस हुन्नी पूर्ति का निधन

सीएनआई चर्च के सहायक पुरोहित रेव्ह पतरस हुन्नी पूर्ति का शनिवार को निधन हो गया.

By CHANDAN KUMAR | December 7, 2025 7:11 PM

खूंटी. सीएनआई चर्च के सहायक पुरोहित रेव्ह पतरस हुन्नी पूर्ति का शनिवार को निधन हो गया. वे लगभग 62 वर्ष के थे. वे काफी लंबे समय से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे. रेव्ह पतरस हुन्नी पूर्ति मूल रूप से मुरहू के गयगय गांव के रहनेवाले थे. वे पिछले दो वर्षों से सीएनआई चर्च परिसर में रह कर सहायक पुरोहित के पद पर कार्य कर रहे थे. वे अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और एक बेटी छोड़ गये हैं. उनका अंतिम संस्कार रविवार को सीएनआई चर्च परिसर के कब्रिस्तान में किया गया. इस अवसर पर सबसे पहले चर्च में पार्थिव शव को रख कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. वहीं उनके योगदान और जीवनी को याद किया गया. बताया गया कि रेव्ह पतरस हुन्नी पूर्ति ने छोटानागपुर डायसिस के युवा निर्देशक के रूप में छह वर्षों तक सेवा दी. डायसिस के स्थानांतरण कमेटी के रूप में अपना योगदान दिया. धर्म जिला स्तर में जिला चेयरमैन के रूप में कार्य किया. खूंटी में वे 2023 से सेवारत थे. अर्पणा हंस ने बताया कि वे बेहद मृदुभाषी और बहुत अच्छे व्यक्तित्व के थे. वे सभी के दिलों में बसते थे. उनको हमेशा याद किया जाता रहेगा. अंतिम संस्कार में उप सभापति जोलजस कुजूर, सचिव अमृत मसीह चरण मुंडू, कोषाध्यक्ष अनिल डहंगा, फादर मर्शलन तिडू, फादर जेम्स कंडुलना, अजित होरो, विक्ला बाखला, अलेथी डहंगा, अब्राहम टूटी, प्रसन्न कुमार देमता, कुलदीप कुमार सोय, शशि केरकेट्टा, मार्टिन नाग, अमर पूर्ति सहित अन्य उपस्थित रहे.

सीएनआई चर्च के सहायक पुरोहित के पद पर कार्य कर रहे थेB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है