खूंटी : 14.5 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

गुप्त सूचना पर पुलिस ने टीम बना कर की छापेमारी खूंटी/रांची : मुरहू पुलिस ने सोमवार तड़के कटहलटोली व मलियादा गांव में छापेमारी कर 14.5 किलो अफीम के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में मंगन मुंडा व सामू मुंडा (कटहल टोली निवासी) शामिल हैं. एक तस्कर मलियादा बरटोली निवासी जगन्नाथ मुंडा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2019 8:44 AM
गुप्त सूचना पर पुलिस ने टीम बना कर की छापेमारी
खूंटी/रांची : मुरहू पुलिस ने सोमवार तड़के कटहलटोली व मलियादा गांव में छापेमारी कर 14.5 किलो अफीम के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार लोगों में मंगन मुंडा व सामू मुंडा (कटहल टोली निवासी) शामिल हैं. एक तस्कर मलियादा बरटोली निवासी जगन्नाथ मुंडा भागने में सफल रहा. बरामद अफीम का बाजार मूल्य करीब 15 लाख रुपये है. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.
ज्ञात हो कि एसपी आलोक को 17 फरवरी की रात गुप्त सूचना मिली थी कि मंगन मुंडा, सामू मुंडा व जगन्नाथ मुंडा तस्करी के लिए अपने घर में काफी मात्रा में अफीम रखे हुए हैं. इसके बाद एसपी ने टीम गठित की. इसमें एसडीपीओ कुलदीप कुमार, मुरहू थानेदार उदय कुमार गुप्ता, प्रशिक्षु सबइंस्पेक्टर चूरामणि टुडू व पुलिस के जवान शामिल थे.
इसके बाद टीम ने छापेमारी की. मंगन मुंडा के घर से चार किलो 200 ग्राम व सामू मुंडा के घर से सात किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुआ. वहीं फरार तस्कर जगन्नाथ मुंडा के घर से दो किलो 800 ग्राम अफीम बरामद किया गया. पुलिस फरार जगन्नाथ मुंडा की खोज में जुटी है. मुरहू थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत उक्त तीनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
रांची : अवैध शराब लदी कार जब्त, दो गिरफ्तार
ओरमांझी/रांची : चुटूपालू चेकपोस्ट के पास से ओरमांझी पुलिस ने दो युवकों को अवैध शराब लदी कार के साथ गिरफ्तार कर किया. पुलिस को रविवार को सूचना मिली थी कि रांची से एक कार में अवैध शराब बिहार ले जायी जा रही है. पुलिस सूचना की जांच कर ही रही थी कि एक इंडिगो सीएस कार जेएच01ए पी-2929 वहां पहुंची. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो कार सवार दोनों युवक भागने लगे.
इसके बाद पुलिस ने दोनों को धर दबोचा. चेक करने पर कार में रॉयल स्टेग 375 एमएल की 45 बोतल, रॉयल स्टैग 750 एमएल की 10 बोतल, इंपीरियल ब्लू 375 एमएल की 51 बोतल, किंग गोल्ड 750 एमएल की आठ बोतल समेत कुल 114 बोतल शराब बरामद की गयी. वहीं उमेश चौधरी व रवि कुमार चौरसिया (दोनों कृष्णापुरी, थाना चुटिया, रांची निवासी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
कार व शराब को जब्त कर लिया गया है. उमेश व रवि ने बयान में कहा है कि उक्त शराब चुटिया निवासी गुड्डू साव ने कटहल मोड़ रांची के पास कार के साथ दी थी. शराब को राहुल कुमार सिंह ग्राम पावापुरी, नालंदा, बिहार पहुंचाना था. इसके लिए सात हजार रुपये मिले थे. शराब पकड़ने में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद, विजय कुमार मिश्रा, बासुदेव गोप, हेमंत कुमार यादव शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version